जवाई बांध में युवक का मिला शव

जवाई बांध में युवक का मिला शव पाली । जवाई बांध में तेरता हुआ युवक का शव मिला पुलिस मामले की जांच शुरू करदी हैँ.
जवाई बांध से यासीन मोहम्मद खान निवासी शिवगंज का शव शनिवार सुबह गोतोखोरों की मदद से बरामद किया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को रेस्क्यू रोकना पड़ा। शनिवार सुबह करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को हवा महल की दिशा से बाहर निकाला गया। मोबाइल व चप्पल पाल के पास मिलने से पहचान हुई, मोबाइल से युवक की शिनाख्त शिवगंज निवासी यासीन मोहम्मद के रूप में हुई।
शव को निजी एंबुलेंस संचालक की सहायता से सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जवाई बांध चौकी इंचार्ज एएसआई श्याम सिंह चारण ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट शिवगंज थाने में दर्ज है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच में जुटी है।