नाले में डूबने से हुई मौत

नाले में डूबने से हुई मौत
पाली/जिले सांजी के पास गुहिया नाले में चार दोस्त बरसाती पानी में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिससे डूब गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची उसकी तलाश शुरू की लेकिन युवक नहीं मिला। बुधवार सुबह उसकी तलाश शुरू की तो ग्रामीणों को उसकी बॉडी तैरते हुए मिली। जिसे बाहर निकाला गया।
रोहट थाने की एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि रोहट क्षेत्र के सांजी से हरावास गांव की तरफ जाने वाले रोड पर गुहिया वाला (बरसाती नाला) में चार दोस्त नहाने के लिए मंगलवार को उतरे। इस दौरान सांजी गांव निवासी रमेश पुत्र बींजाराम गहरे पानी में चला गया। उसे तैरना नहीं आने के चलते वह डूब गया। इसकी जानकारी मिलने मौके पर रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ को बुलाया जिसने उसकी तलाश की। मंगलवार देर शाम तक रेस्क्यू चलाया। फिर अंधेरा होने के कारण बंद कर दिया।