जहर खाने से हुई मृत्यु     

जहर खाने से हुई मृत्यु     

जहर खाने से हुई मृत्यु       

 पाली जिले के कानेलाव गांव के एक व्यक्ति ने गलती से कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गईं  तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के कानेलाव गांव में 47 साल का चेनाराम पुत्र बाबूलाल मीणा खेती का काम करता था। गुरुवार को गलती से उसने फसल को कीटों से बचाने के लिए लाकर रखे कीटनाशक (जहर) को पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए परिजन तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को गुंदोज चौकी प्रभारी चंपालाल प्रजापत हॉस्पिटल पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।