युवती की गले से सोने की लूटी  

युवती की गले से सोने की लूटी  

युवती की गले से सोने की लूटी  

द भास्वर टाईम्स 

पाली/सोजत रोड़ में दिनदहाड़े मंदिर के दर्शन कर लौट रही युवती के गले में पहनी सोने की चेन लूटकर युवक भाग गया।       मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक भागते नजर आया है। घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। पुलिसभी  अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

 पाली जिले के सोजतरोड में शनिवार  को सुबह माल गोदाम रोड रहने वाली 24 साल की खुशबू पुत्री डूंगर चंद जैन  मंदिर दर्शन कर अन्य महिलाओं के साथ स्थानक की ओर जा रही थी।

इस दौरान एक युवक पैदल-पैदल आया और युवती के गले में पहली करीब 10 ग्राम की व्हाइट गोल्ड की चेन झपट्टा मारकर लूटकर ले गया। अचानक हुई घटना से युवती घबरा गई। साथ आई महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी।

सोजतरोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।  सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आया जिसने लाल रंग का शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी थी। पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी हैं।