सवराड़ एक शाम केसरिया कवर जी के नाम भजन संध्या

सवराड़ एक शाम केसरिया कवर जी के नाम भजन संध्या
पाली/सोजत रोड़ के समीप सवराड़ गांव में एक शाम श्री केसरिया कवर जी के नाम विशाल भजन संध्या आज शाम को आयोजन होंगी व मेला कल भरा जाएंगा। जिसमे भोपाजी रोहित पुरी ने बताया की केसरिया कवर जी के गादी स्थापना की वर्षगांठ पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सियाराम म्यूजिकल ग्रुप व भजन गायक जगदीश नाथ मारवाड़, गुड्डू मंडार सवराड़, ओम बोरनडी, देव वैष्णव, विनोद सिनला, रणजीत राठौड़, मोहित देवड़ा, मंच सचालक पारस देवड़ा आदि नृत्य कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। लाइव शिव शक्ति स्टूडियो व देवनारायण साउंड आदि व्यवस्था की गई।जिसमे ग्रामीणों द्वारा बड़ जड़ कर भाग लिया जा रहा है त्यारिया जोरो से की गई जिसमे मंदिर में साज सजावट, लाइटिंग की पूर्ण तयारी है।