सेवानिवृत्ति पर दवे की सेवाओं को सराहा

सेवानिवृत्ति पर दवे की सेवाओं को सराहा
@ द भास्वर टाईम्स
जोधपुर। आयकर बिभाग के सुनील दत्त दवे के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। आयकर भवन के सभाकक्ष में विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दवे ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक सेवाएं दी उनके साथी कर्मचारियों ने माहौल को भावुक और उल्लासमयी बना दिया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दवे ने हमारे साथ 32 वर्ष बिताए। इतना लंबा समय कब व कैसे बीत गया पता ही नहीं चला। भाई की तरह स्नेह देने वाले दवे सेवानिवृति के बाद अब अपने परिवार और समाज को समय दे पाएंगे।
अपने संबोधन में दवे ने स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि स्टाफ के अधिकारियों व कार्मिकों का उनके प्रति व्यवहार अच्छा रहा उन्होंने अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाए उनका परिवार भी उपस्थित रहा। दवे का किला रोड़ स्थित गालेश्वर महादेव पहुंचने पर वहां के भक्तगण ने शवलिंग भेंट किया, इस मौके पर के.अग्रवाल, गोविन्द लाल सुथार उस्ताद,परमेश्वर चौधरी, गणाप्त जोशी, गोपाल गिरी, हरीश भाटी, सुनील त्रिवेदी, योगेश्वर त्रिवेदी, अनिल भाटी,नारायण परिहार, शैतानसिंह, भंवरसिंह, प्रवीण व्यास, गोविन्द शर्मा, महेश सेन,विष्णु कालू आदि ने दवे का अभिनंदन किया. साफा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया, उनका भेरुनाथ मंदिर के पास एवं शिववाड़ी में परिजन व मित्रगणों ने बहुमान किया. इसी प्रकार चौपसनी रोड़ स्थित एक रिसोट में न्यू इण्डिया इनशोरेंस से रिटायर्ड हुए अशोक कुमार का भी बहुमान किया गया.