मजदूर कि ग्राइंडर से गर्दन कट गई जहा बांगड़ अस्पताल कराया भर्ती गया डॉक्टर जॉच के दौरान किया मृत घोषित

मजदूर कि ग्राइंडर से गर्दन कट गई जहा बांगड़ अस्पताल कराया भर्ती गया डॉक्टर जांच के दौरान किया मृत घोषित।
पाली कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के बजरंगवाड़ी इलाके में मकान निर्माण के दौरान सरिया काटते समय मज़दूर के हाथ से ग्राइंडर छूट कर गर्दन पर गिरा। जिससे उसकी गर्दन कट कई। तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए जहा जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलीस कि जानकारी के अनुसार पाली के जंगीवाड़ा निवासी 47 साल के शहादत अली पुत्र शौकत अली मकान निर्माण का काम करते हैं। शहर के बजरंग बाड़ी एरिए में उनका मकान का निर्माण हो रहा हैं। हमेशा की तरह रविवार सुबह शहादत अली अपने मकान निर्माण साइट पर गया था। जहा सुबह लोहे के सरिए काटते समय शहादत अली के हाथ से ग्राइंडर छूट कर उसकी गर्दन पर गिर गया। जिससे तेज धारदार ग्राइंडर से शहादात अली की गर्दन कट गई। मौके पर खून ही खून बिखर गया। तुरंत इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनो के घरो में शौक की लहर।