अधिक गर्मी को देख नगर परिषद ने सड़को पर करवाया पानी का छिड़काव।
अधिक गर्मी को देख नगर परिषद ने सड़को पर करवाया पानी का छिड़काव।
द भास्वर टाईम्स समाचार न्यूज नेटवर्क
Report by @ Pavan pandy
पाली: मई माह शुरू होने के साथ सूरज भी आग उगलना शुरू कर दिया है। तेज गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर तक निकलते। सवेरे जल्दी अपने काम निपटा कर घरों में दुबक रहे, बढ़ते तापमान की वजह से घरों में कूलर एसी पंखे भी हाफ गए। पाली जिला मुख्यालय पर पिछले तीन दिनों से पर 40 से लेकर 45 डिग्री तक पहुंच गया जिसकी वजह से लोग बेचैन हो गए। तेज गर्मी की वजह से सड़के भी आग उगलना शुरू कर दि। तेज गर्मी को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त के दिशा निर्देश पर शहर की सड़कों पर दमकल की गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया गया। जिसकी वजह से राह गिरो वाहन चालकों को हल्की राहत भी मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार माने तो गर्मी अपना और भी सितम बढ़ा सकती है।