जिला कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन-जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन होंगा 27 फरवरी मंगलवार को

जिला कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन-जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन होंगा 27 फरवरी मंगलवार को
पाली।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनुमोदित 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय, जयपुर के अनुसार जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन कार्यक्रम 27 फरवरी मंगलवार को बांगड़ महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के हेतु बुधवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन डॉ.राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विभागों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
जिला स्तरीय सम्मेलन में लगभग 350 प्रतिभागियों का चयन जिला एवं उपखण्ड स्तर से एसएचजी सदस्य, स्काउट गाईड, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएलजी सदस्य, एनजीओ सदस्य, महिला सहायता समिति सदस्य, एन.एस.एस. और एनसीसी आदि सम्मेलन में भाग लेंगें। मिनट टू मिनट प्रोग्राम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 09.00 बजे से पंजीयन के साथ विभिन्न विद्वानों, विभिन्न अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान भी दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला कलक्टर महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
वर्जन:-डॉ गोयल ने बताया कि जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता में अहिंसा पर विभिन्न धर्मों के विचार-कौमी एकता वर्तमान विषय में प्रासंगिकता, केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनओं पर प्रकाश डालना, राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका एवं दायित्व, विभिन्नता में एकता का प्रतिमान, भारत का संविधान एवं विभिन्न धर्मों के गीतों का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीता का भी गायन किया जायेगा।
बैठक में जितेन्द्र सिंह सी.ओ. पुलिस, सी.पी. जायसवाल सीडीईओ, जितेन्द्र बबेरवाल तहसीदार, सोहन लाल भाटी सहायक निदेशक, राहुल राजपुरोहित डीईओ, दिलीप करमचन्दानी सीबीईओं, डिम्पल दवे सीओ गाइड, अंकिता राजपुरोहित उपनिदेशक, श्यामलाल तोषावरा सहायक आचार्य, डॉ. महेन्द्र कुमार सहायक आचार्य, हितेश रामावत उप प्राचार्य, राजेन्द्र जाखड़, राजेश कुमार उपनिदेशक आई.सी.डी.एस., प्रवीण कुमार डिप्टी मैनेजर राजीविका आदि रहें।