पीएम मेघा ऋण वर्चुअल से संबोधित।सांसद पी.पी चौधरी द्वारा लाभार्थी के मांग पत्र पर स्वीकृति मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राशि हस्तांतरित लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से  सम्बोधित भी किया ।

                     मेगा  ऋण मेले का आयोजन

(द भास्वर टाईम्स NEWS NETWORK)

पाली। सामाजिकन्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार बुधवार को  मेगा ऋण मेले का आयोजन किया गया।

 जिसमें राष्ट्रीय निगमों (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली) के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के देश के 525 जिलो के लगभग 100000 लाभार्थियों की ऋण स्वीकृत राशि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा उनके खाते में हस्तानान्तरित की गयी। 

साथ ही  प्रधानमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऋणियों / लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से जिला परिषद सभागार, पाली में सम्बोधित भी किया।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा सफाई कर्मचारियों, स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों को रियायती दर पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

 जिले के  लक्ष्मण लाल पुत्र शेषाराम निवासी खटीकों का बास, मुरडावा, चण्डावल स्टेशन, सोजत को स्वीकृत ऋण की राशि प्रधानमंत्री  भारत सरकार द्वारा उनके खाते में हस्तानान्तरित की गयी।तथा उनकी प्रशासनिक स्वीकृति एवं मांगपत्र सांसद  पी.पी. चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।  

कार्यक्रम में पाली सांसद  पी.पी. चौधरी, जिला कलक्टर  एल एन मंत्री अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी ,नन्दकिशोर राजोरा उप निदेशक, कृषि विस्तार, पाली, अग्रणी बैंक ऑफिसर पाली, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जे पी अरोड़ा,,  सुनील भण्डारी, ,  पुखराज पटेल, प्रधान प्रतिनिधि,  त्रिलोक चौधरी,   नन्दिनी चौधरी,  भंवर चौधरी, पूर्व  तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी मौजूद रहे।