सोजत सुपर स्ट्रारीक ने जीती पीपाजी प्रीमियम लिंग क्रिकेट प्रतियोगिता
सोजत सुपर स्ट्रारीक ने जीती पीपाजी प्रीमियम लिंग क्रिकेट प्रतियोगिता
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। दर्जी समाज सोजत द्वारा पीपाजी प्रीमियम लिंक क्रिकेट प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सूर्य नगरी जोधपुर में किया गया। तीन दिन तक लगातार चले इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में सोजत सुपर स्ट्रारीक टीम ने एमबी क्लब उदयपुर को हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज की और खचाखच भरे स्टेडियम में चमचमाती ट्रॉफी पाकर सभी के चहरे खिल उठे। इस प्रतियोगिता में सोजत के दीपक पंवार रवि पंवार पुत्र राजेश पंवार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को विजय दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाते हुए सोजत दर्जी समाज का नाम रोशन किया। इस शानदार जीत पर दर्जी समाज में खुशी की लहर छाई हुई है और दर्जी समाज अध्यक्ष प्रेमराज पंवार राजेश पंवार सुरेश पंवार दिलीप पंवार नीरज पंवार जितेश पंवार ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार किया।

