सोजत रोड कस्बे के पीएम श्री राउमावि के प्राचार्य चेला राम वारेसा को 77वें गणतंत्र दिवस पर उपखंड प्रशासन सोजत द्वारा सम्मानित किया गया
OMPRKASH CHIEF EDITOR
सोजत रोड कस्बे के पीएम श्री राउमावि के प्राचार्य चेला राम वारेसा को 77वें गणतंत्र दिवस पर उपखंड प्रशासन सोजत द्वारा सम्मानित किया गया
THE BHASWAR TIMES NEWS
सोजत रोड / पीएम श्री योजना की विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय का भौतिक विकास, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरित वाटिका निर्माण आदि कार्यों के लिए उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य चेला राम वारेसा ने बताया कि यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार का सम्मान है। ये समस्त कार्य सम्पूर्ण विद्यालय की टीम भावना का परिचायक है। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई, विद्यालय स्टाफ, वरिष्ठ नागरिक समिति और नगर के प्रबुद्ध जनों ने प्राचार्य चेला राम वारेसा को बधाई और शुभकामनाएं दी।