मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी 

मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी 
मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी 

मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी 

आबूरोड। केंद्र की मोदी सरकार ने जो डबल इंजन का सपना दिखाकर राजस्थान में सत्ता प्राप्त की थी उसका इस बजट में कोई प्रभाव नहीं दिखा ना ही राजस्थान को कुछ मिला और ना ही गरीब जनता को कोई फायदा या राहत दी गई

यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और आबूरोड नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं कर माध्यम व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया महिलाओ को भी निराश करते हुए रसोई गैस पर कोई बदलाव नहीं किए पार्षद सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल सुनील खोत सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस पूर्व पार्षद मोहमद असलम आदि ने अंतरिम बजट को शहरी विकास के लिए धोका बताया और आने वाले लोक सभा चुनाव में इस का भाजपा को नुकसान होने की बात कही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान महामंत्री नूर मोहम्मद जिला कांग्रेस सचिव दिलीप शर्मा सचिव गजेंद्र काग पंडित हरिओम शर्मा सत्यनारायण शर्मा आदि ने भी बजट को गरीबो और मध्यम परिवारों के हितों पर कुठाराघात वाला बताया और कहा कि पूरे बजट में आम जनता को राहत देने की जगह मोदी सरकार ने अपने झूठे गुणगान करें महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अर्चना शर्मा हर तीसरे दिन डालनी पड़ेगी रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के नारायण प्रजापत वीर सिंह भूरसिंह लक्ष्मीकांत चौहान रणवीर सिंह युवा कांग्रेस के हैदर पठान राहुल बारोट आदि ने भी केंद्र की मोदी सरकार के अंतरिम बजट को जन विरोधी करार दिया।