रेलवे ओवर ब्रिज का होगा लोकार्पण अंडर ब्रिज का जल्द होगा निर्माण सोजत रोड़ को मिली सौगात

रेलवे ओवर ब्रिज होगा लोकार्पण अंडर ब्रिज का जल्द होगा निर्माण सोजत रोड़ को मिलेगी सौगात
सोजत रोड के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण, अंडर ब्रिज का निर्माण जल्द होने की मूहिम से आम जनता को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को विभिन्न स्थानो सहित सोजत रोड़ ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
Editor@Omprkash chouhan द भास्वर टाईम्स News Network
सोजत रोड l (द भास्वर टाईम्स News Network) क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पवार,महासचिव ने पिछले लंबे समय से आम ग्रामीणों, प्रवासी यात्रियों व क्षेत्र की ग्रामीण जनता को आवागमन जन समस्या निदान संबंधित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव, रेल्वे महाप्रबंधक जयपुर, अजमेर रेलवे डिवीजन मैनेजर,रेलवे के उच्च अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को वार्तालाप कर ज्ञापन दिया गया
सोजत रोड़ रेलवे स्टेशन को जोड़कर आधुनिकीकरण करना, ओवर ब्रिज का लोकार्पण ,रेलवे फाटक नंबर 53 के पास अंडर ब्रिज का जल्द होगा निर्माण होने की माग,कब्रिस्तान जाने का अंडर पुलिया निर्माण एवं दिन रात्रि ट्रेनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करवाने की मांग मुख्य थी।
जन समस्या निदान को लेकर सरपंच धुधला,सरपंच मुसालिया,सरपंच बोरंडी,सरपंच कंटालिया,सरपंच हरियामाली, सरपंच सेहावाज,सरपंच झिंझाडी,,मुसालीया पंचायत समिति सदस्य अनेक जागरूक जनप्रतिनिधि,धार्मिक, सामाजिक,अनेक समाजसेवी संगठनों ने भी प्रयास किया गया ।
प्रधानमंत्री व रेल मंत्री द्वारा सोजत रोड रेलवे स्टेशन को आधुनिकीकरण निर्माण कार्य ,फाटक नंबर 53 के पास अंडर पुलिया निर्माण जल्द होगा। 26 जनवरी को ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण रेलवे ग्राउंड में एक समारोह में करेंगे,वर्चुअल लोकार्पण जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संगठनों प्रवासी यात्रियों व ग्रामीण क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में उपस्थित होगी । रेलवे विभाग द्वारा तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । सोजत रोड के लिए अंडर ब्रिज निर्माण की जल्द मूहिम से आम जनता को मिलेगा लाभ ।