पाली वृत्त की तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पाली वृत्त की तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
पाली वृत्त की तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पाली वृत्त की तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पाली।जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पाली वृत्त के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार 20 जनवरी 2026 को किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का उद्घाटन जोधपुर डिस्कॉम पाली के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्मिक अधिकारी सुश्री स्वेता जादौन ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल रस्साकशी शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल एवं रस्साकशी प्रतियोगिताओं में निर्णायक दलपतसिंह राजपुरोहित रहे। प्रतियोगिताओं का आयोजन अधिशाषी अभियंता बी एस मीणा, राकेश शर्मा जीतेन्द्र अरोड़ा आर के मीणा एवं लेखाधिकारी गुमान सिंह आदि अधिकारीयों की उपस्थिति में किया गया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन श्री हेमन्त पटेल, कनिष्ठ अभियंता द्वारा किया गया जिसमें विजेता सोजत खण्ड तथा उपविजेता पाली खण्ड रहा। रस्साकशी प्रतियोगिता का संचालन सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह देवड़ा ने किया, जिसमें विजेता पाली वृत्त एवं उपविजेता पाली खण्ड रहा।

शतरंज प्रतियोगिता का संचालन श्री सुरेश कुमार कुमावत द्वारा किया गया, जिसमें महिला वर्ग में स्वेता जादौन विजेता एवं मीना दुर्गेश्वर उपविजेता रहीं। वहीं कैरम प्रतियोगिता का संचालन श्री देवलाल राजपुरोहित द्वारा किया गया। कैरम महिला सिंगल वर्ग में श्रीमती कोमल उदानिया विजेता एवं श्रीमती कोमल भण्डारी उपविजेता रहीं, जबकि महिला डबल वर्ग में श्रीमती अनिता पंवार एवं प्रीति छाजेड विजेता तथा सोनिया चुण्डावत एवं मीना दुर्गेश्वर उपविजेता रहीं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में राजीव शर्मा, कोमल भण्डारी, अमर सिंह मीणा, मोती लाल, सोहन लाल, ऋषभ, तुषार राखेचा हरिश कुमार, विक्रमसिंह भाटी जितेन्द्र सिंह शेखावत सावित्री मीणा दीक्षा भाटी मयंक मनीष शेखर गोविंद वालोटिया अमर सिंह मंथन योगेश आदि अधिकारियों/ कर्मचारियों का योगदान रहा

प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बैडमिंटन जिला क्लब में एवं दौड़ प्रतियोगिता सुल्तान पब्लिक स्कूल में एवं कैरम व शतरंज (पुरुष वर्ग) आयोजित किये जायेंगे। जबकि तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी