झूलेलाल धाम का उद्घाटन
झूलेलाल धाम का उद्घाटन करेंगे झूलेलाल भगवान के 26 वे वंशज ठकुर सांई मनीषलाल साहिब
पाली /सिंधी कॉलोनी में सिंधु भवन के एक भाग झूलेलाल धाम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिसका शुभ मुहूर्त एक फरवरी 2026 (पूर्णिमा) ठकुर सांई मनीष लाल साहिब के करकमलों से संपन्न होगा। इस धाम के बनने से सिंधी समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण व्याप्त है।
सिंधी समाज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हेमंत तनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि झूलेलाल धाम के हॉल में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं की उपस्थिति रही। बैठक में भवन से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से सिंधु भवन के एक भाग के मुहूर्त का निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष राजेश पुरशवानी ने बताया कि सिंधु भवन का एक भाग झूलेलाल धाम का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस भाग में लेट-बाथ अटैच सुविधायुक्त 16 वातानुकूलित कमरे दो बैंकेट हॉल एक बड़ा किचन एवं दो स्टोर रूम की सुविधा उपलब्ध है।
उद्घाटन समारोह के अंतर्गत सुबह हवन पूजन और श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन होगा और शाम को ( सांई भरुचवारा ) द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब आयोजित किया जाएगा जिसके बाद समाज के लिए पूज्य भंडारा साहिब का आयोजन होगा।
समाज की बैठक में मंचासीन अतिथियों के रूप में ललित प्रीतमानी निवर्तमान उपमहापौर नगर निगम पाली राजेश पुरशवानी अध्यक्ष नरेश चंगलानी दिलीप करमचंदानी मनोज सोमाई हरीश गुरनानी एवं महिला मातृशक्ति से कोकिला दीदी का मार्गदर्शन रहा।मंच संचालन जितेंद्र रामचंदानी एवं जितेंद्र हरचंदानी ने किया।
उद्घाटन की तैयारियों में नथूमल गंगवानी नारायणदास हरवानी जयकिशनचंद रामचंदानी डॉ.एच.आर. मूलचंदानी चंद्रप्रकाश साधवानी लक्ष्मणदास हीरानंदानी तिलोकचंद तनवानी लालभाई पर्शवानी सन्नी लालवानी कन्हैयालाल पुरशवानी राजूभाई अजमेरी दिलीप भेरवानी जय थावानी नरेश मूलचंदानी प्रकाश सिरवानी पंकज सिरवानी हेमंत ईसरानी ओमप्रकाश छुगानी लेखराज सोनी दीपक गोकानी महेश हेमलानी राजेश वासवानी सुरेंद्र निहलानी राधाकिशन शिवनानी दीपक आडवाणी सुरेश पर्शवानी जय जसवानी रमेश थावानी नन्द सतवानी ललित निहालानी सुनील श्यामयानी पीयूष आडवाणी सहित अनेक समाजबंधु जुटे हुए है।