जेसीआई टिम लगाएंगी 3500 पौधे पाली हरा- भरा करने में अथक प्रयास

जेसीआई टिम लगाएंगी 3500 पौधे पाली हरा- भरा करने में अथक प्रयास।
पाली जेसीआई पाली डायनेमिक द्वारा भंसाली गर्ल्स कॉलेज में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत 3500 पौधे लगाए जाएंगे एवं 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण सेमिनार भी आयोजित की जाएगी संगठन के सचिव अरिहंत सुंदेशा ने बताया भारतीय स्टेट बैंक ,सीईटीपी फाउंडेशन एवं लघु उद्योग भारती के सहयोग से 3500 पौधे एक ही दिन में बूंद बूंद सिंचाई पद्धति से लगाए जाएंगे ।संस्था द्वारा वृक्षरथ प्रोजेक्ट के तहत लगातार वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। 1वर्ष पूर्व सुल्तान स्कूल में लगाए गए 2000 पौधे आज वृक्ष बन गए हैं वहां पर भी बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का उपयोग किया गया था ।
कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष धीरज मुंद्डा, संयोजक मनोज बम्ब. पुनीत जीरावाला, विकास श्री श्रीमाल, नवरत्न सिंघवी पलकेश कटारिया, सुमित कवाड, हिमांशु सांगानेरिया, संदीप मेहता आदि लगे हुए हैं। महिला सशक्तिकरण सेमिनार हेतु रेनू बम्ब, सविता मुंद्डा, भानु सुंदेशा, रिंकू चोरडिया, स्मिता कवाड, निकिता श्रीमाल, नेहा मेहता आदि।