लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में ‘SciQuest – Journey of Discovery’ विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में ‘SciQuest – Journey of Discovery’ विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में ‘SciQuest – Journey of Discovery’ विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत सिटी। लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी (Kindernext) में आज 77वे गणतंत्र दिवस पर ‘SciQuest – Journey of Discovery’ शीर्षक से एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रदर्शनी में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स एवं चार्ट्स के माध्यम से अपने ज्ञान, कल्पनाशीलता एवं सीखने की समझ का प्रदर्शन किया। वहीं प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं गणित के महत्व को शैक्षणिक मॉडलों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात हिंदी विद्वान, शिक्षक एवं बगड़ी डाइट के सेवानिवृत प्राचार्य आदरणीय श्री हरि ओम जी हिरागर रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता, तकनीकी समझ तथा आत्मविश्वास के साथ विषय को समझाने की योग्यता की सराहना की।

इस अवसर पर हैदराबाद स्थित संस्थान Next Education टीम के प्रतिनिधि श्री राजेश जी ने Coding एवं Mechanisation आधारित प्रोजेक्ट्स के माध्यम से Robotics Lab का प्रदर्शन किया तथा शहर में इस नई शैक्षणिक सुविधा के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही विद्यालय के English Lab में Next Learning Tools के माध्यम से भाषा शिक्षण को सरल, रोचक एवं प्रभावी बनाने की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर एक विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध मुद्रा संग्राहक (Numismatist) श्री अंकित अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपनी दुर्लभ मुद्रा एवं सिक्कों की संग्रहणीय प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय व वैश्विक मुद्रा के इतिहास, महत्व एवं विकास के बारे में जानकारी प्रदान की। यह सत्र बच्चों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं रोचक सिद्ध हुआ ।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, अतिथिगणों एवं विज्ञान व गणित शिक्षकों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।

विद्यालय के निदेशक श्री शशांक टाक ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, आत्मविश्वास एवं प्रस्तुतीकरण कौशल को विकसित करती हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने हेतु शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।