दौसा में हर्षोल्लास से मनाया 77 वां गणतन्त्र दिवस समारोह
77th,Republic,Day,Celebrat,on,Celebrated,with,Joy,Dausa
दौसा में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह
जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया ध्वजारोहण
दौसा। जिलेभर में सोमवार को गणतन्त्र दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह राजेश पायलेट स्टेडियम के प्रांगण में हुआ, जहां जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में दौसा सांसद मुरारी लाल मीना, दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमन्त कलाल, दौसा प्रधान प्रह्लाद मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखण्ड अधिकारी संजू मीणा, नगर सुधार न्यास सचिव मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़़ ने करीब 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। वहीं मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, शहीद वीरांगनाओं का सम्मान, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, मुख्य अतिथि का उद्बोधन, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गान, झांकियों का प्रदर्शन व राष्ट्रगान किया गया।
'संविधान हमारा स्वाभिमान, लोकतंत्र पहचान और भारत देश अभिमान'
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंन कहा कि संविधान हमारा स्वाभिमान, लोकतंत्र पहचान और भारत देश अभिमान है। उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया में निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। आर्थिक, डिजिटल एवं रक्षा से लेकर अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में सशक्त बना है।
दौसा प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता जिला
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसान, युवा एवं महिला के कल्याण को केंद्र में रखते हुए प्रदेश को विकसित राजस्थान बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पिछले दो साल में एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि दौसा प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता जिला है, जो औद्योगिक जिले के रूप में उभर रहा है। उन्होंने जिलेवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूरा तंत्र आपको बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित सभी सेवाएं प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
नागरिकों से राष्ट्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि संविधान ने नागरिकों को कई अधिकार प्रदान करने के साथ कर्तव्य भी तय किए हैं। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के साथ विवेकपूर्ण मतदान, स्वच्छता एवं सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा जैसी छोटी-छोटी जिम्मेदारी निभाकर राष्ट्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के दायित्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह निरंतर राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे मत में भिन्नता हो सकती है, लेकिन सबका मूल ‘राष्ट्र प्रथम’ का विचार ही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में परेड कमाण्डर सचिन शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के एसआई नगेन्द्र सिंह, आरएसी के पीसी पेप सिंह, महिला प्लाटून कमाण्डर एसआई गिरिजा गोस्वामी, होमगार्ड के गोपाल लाल मीना, एनसीसी एसडी विवेक बंशीवाल, भारत स्काट्स रविराज, भारत गाइड्स की गुन्जन मेहरा, हिन्दुस्तान स्काउट के राहुल कुमार, हिन्दुस्तान गाइड्स के सीमा गुर्जर, स्टूडेन्ट्स पुलिस कैडेट्स के युवराज के नेतृत्व में टुकड़ियों के दल ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर वरिष्ठ वर्ग में महिला प्लाटून प्रथम तथा राजस्थान पुलिस की टुकड़ी को द्वितीय एवं कनिष्ठ वर्ग में हिन्दुस्तान गाइड्स प्रथम तथा एनसीसी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
जिला स्तरीय समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विवेकानन्द मॉडल स्कूल, खेडला खुर्द द्वारा अभिनय गीत ‘आगाज’, आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा अभिनय गीत ‘वो शक्ति है नारी...’, केन्द्रीय विद्यालय दौसा द्वारा अभिनय गीत ‘योगा-स्वदेशी थीम पर’, जवाहर नवोदय विद्यालय खेड़ली द्वारा लोक नृत्य ‘पंजाबी गिद्धा’, सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, दौसा द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य ‘घूमर’ एवं बालिका आदर्श विद्या मंदिर दौसा द्वारा अभिनय गीत 'भारत की शेरनियां...' के माध्यम से तथा छात्रा-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनन्द शर्मा राबाउमावि दौसा को प्रथम पुरस्कार एवं बालिका आदर्श विद्या मंदिर दौसा की छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
आकर्षक झांकियों का हुआ प्रदर्शन
समारोह में विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देती हुई आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई। कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रगति खेती मिशन के तहत प्राकृतिक खेती, जल संसाधन विभाग द्वारा मोरेल, गेटोलाव एवं रेहडिया बांध, पीएचईडी विभाग द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग से जल निकालकर पेयजल उपलब्ध करवाना, महिला एवं बाल विभाग द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रसद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, नगर परिषद द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण एवं सोर्स सेग्रिगेशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मां वाउचर योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा तथा केन्द्रीय कारागृह श्यालावास द्वारा 'कारागृह नहीं सुधार गृह- श्यालावास जेल की नई पहचान' पर झांकियां प्रस्तुत की गई। सभी आकर्षक झांकियों में से कृषि विभाग की झांकी को प्रथम एवं केन्द्रीय कारागृह श्यालावास दौसा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
राजकीय विभागों एवं संस्थाओं में संबंधित विभागाध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण
इससे पूर्व जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने अपने निवास, शहीद स्मारक तथा कलक्ट्रेट में झण्डारोहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने, जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सैशन न्यायाधीश केशव कौशिक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर सहायक निदेशक सोहन लाल तथा अन्य राजकीय विभागों एवं संस्थाओं में संबंधित विभागाध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले में सभी राजकीय कार्यालयों में तथा आमजन के द्वारा अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डारोहण किया गया।






