प्रशांत शर्मा बने आईटी यूनियन पाली के जिला अध्यक्ष 

प्रशांत शर्मा बने आईटी यूनियन पाली के जिला अध्यक्ष 

प्रशांत शर्मा पुनः वने आईटी यूनियन पाली के जिला अध्यक्ष 

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जिला मुख्यालय कार्यालय पाली पर राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ पाली (आईटी यूनियन पाली) के नवीन जिला अध्यक्ष के चुनाव सर्वसहमति से सम्पन्न हुये। सभी उपस्थित सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर ने पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशान्त शर्मा सहायक प्रोग्रामर को पुनः जिला अध्यक्ष बनाने हेतु विचार विमर्ष कर आगामी नियमानुसार 2 वर्ष के लिये निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया, इस दौरान चुनाव अधिकारी श्री प्रवीण कुमार जी प्रोग्रामर ने *श्री प्रशान्त शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा की ।* 
      सभी आईटी कर्मचारियों ने इस मौके पर खुषी व्यक्त करते हुये विभिन्न लंबित मॉगों को सरकार के सामने रखने हेतु श्री शर्मा को माल्यापर्ण कर शुभ कामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। श्री शर्मा ने संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये श्री हर्षित शर्मा, सूचना सहायक को जिला मीडिया प्रभारी घोषित कर कार्यकारिणा का विस्तार किया, अन्य जिला कार्यकारिणा के पदाधिकारियों यथा महासचिव , उपाध्यक्ष आदि कार्यकारिणी का विस्तार यथाषीघ्र घोषणा की जायेगी। 
      नव मनोनित जिला अध्यक्ष श्री प्रशान्त शर्मा को श्री राजेश जी चौधरी, संयुक्त निदेशक (सिस्टम एनालिस्ट) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पाली द्वारा दिनांक 24.06.2024 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। 
      श्री प्रशान्त शर्मा, नवीन जिला अध्यक्ष द्वारा बताया की इस कार्यकाल में मुख्य निम्न लंबित मॉगों पर पुरजोर तरीके से राज्य सरकार के सामने रखने की बात सभी सदस्यों के सामने रखी :-
      श्री प्रशान्त शर्मा, नवीन जिला अध्यक्ष द्वारा बताया की इस कार्यकाल में मुख्य निम्न लंबित मॉगों पर पुरजोर तरीके से राज्य सरकार के सामने रखने की बात सभी सदस्यों के सामने रखी :-
1. राजस्थान आईटी कैडर परीक्षण समिति के अनुसार ग्राम पंचायत, पीडब्युडी, पीएचडी, नगरीय निकाय, षिक्षा विभाग, जिला परिषद इत्यादि विभागों में आईटी कैडर विस्तार की मॉग को प्रमुखता से रखी जायेगी जिससे इस सरकार के कार्यकाल में 20,000 से अधिक नवीन सूचना सहायक, सहायक प्रोग्रामर एवं प्रोग्रामर के पद सृजित हो सके।
2. सभी आईटी कर्मचारियों हेतु इंटरनेट भत्ता एवं बहुआयामी कार्यप्रवृत्ति भत्ता का प्रावधान। 
3. एसीपी पदों पर होने वाली सीधी भर्ती को बन्द करना एवं प्रोग्रामर की सीधी भर्ती में आईटी कर्मचारियों का विभागीय कोटे का प्रावधान।
4. डीओआईटीसी के पंचायत समिति कार्यालय पर समस्त सुविधा एवं सहायक कर्मचारी का प्रावधान ।
5. सूचना सहायक का पदनाम कनिष्ठ प्रोग्रामर करना।
6. 2018 बैच के सभी सूचना सहायक को इस राज्य सरकार के कार्यकाल में सहायक प्रोग्रामर पद पर पदोन्नत करवाना।