Bjp नेता के घर हुई चौरी मौके पर पहुंची पुलिस

Bjp नेता के घर हुई चौरी मौके पर पहुंची पुलिस।
पाली/भाजपा नेता भंवर चौधरी और उनके भाई नारायण चौधरी के घर से 46 तोला सोने के गहने चोरी हो गए है। बुधवार को सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए घर की महिलाओं ने गहने पहनने के लिए अलमारी खोली तो उनके होश उड़ गए। दोनों अलमारियों सोने के गहनों का बॉक्स गायब था। घर में पिछले करीब 15 दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में शक की सुई काम पर आने वाले मजदूरों पर है। सूचना पर कोतवाली पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गईं।