सर्प दंश से राहत - बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार।

सर्प दंश से राहत - बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार।
राजकीय सोजत अस्पताल के चिकित्सकों के उचित इलाज से बालिका की बच्ची जान 

सर्प दंश से राहत - बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार। 
राजकीय सोजत अस्पताल के चिकित्सकों के उचित इलाज से बालिका की बच्ची जान 

(द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)

सोजत। राजकीय सोजत अस्पताल के चिकित्सकों के उचित इलाज से बालिका की बच्ची जान। सर्प दंश से राहत बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार।

ज्ञात रहें की पीड़िता खुशवीरा सागर को रात्रि के समय सांप ने काट दिया। करीबन रात्रि में आधे घंटे तक बिजली गुल थी। गर्मियों की वजह से सांप बिच्छू निकलते हैं। अंधेरे में सांप ने काट लिया। सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन फिर भी सर्फ भाग निकला।जिसको तुरन्त सोजत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सर्जन बाल एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश कुमार चौधरी सोजत द्वारा  हॉस्पिटल में उचित इलाज चला।उचित इलाज से बालिका की बच्ची जान। सर्प दंश से राहत बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार । नेमीचंद रैदास नर्सिंग ऑफिसर सोजत सिटी रहें मौजूद, परिजनों को चिकित्सकों ने कुछ समय तक जांच कराने की सलाह दी। रामचन्द गुड़िया, रतन ईचरचा, दिनेश कुमार चौहान,एडवोकेट सचिन इचरचा , ओमप्रकाश सैन सोजत रोड़, समाज बंधु, सर्फ कैप्चर अजय गहलोत ,हॉस्पिटल में पहुंचकर कुशलक्षेम एवम जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।सर्प दंश से राहत बालिका की तबीयत अब खतरे से बहार ।  परिजनों को चिकित्सकों ने कुछ समय तक जांच कराने की सलाह दी