राजपूत सभा के त्रेवार्षिक चुनाव 28 दिसम्बर 2025 को होंगे, बच्चन सिंह
राजपूत सभा के त्रेवार्षिक चुनाव 28 दिसम्बर 2025 को होंगे, बच्चन सिंह
THE BHASWAR TIMES NEWS
सिकराय / सुमित कुमार बैरवा - श्री राजपूत सभा जिला दौसा से जारी त्रेवार्षिक चुनाव कार्यक्रम अनुसार श्री राजपूत सभा सिकराय की कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 28.12.2025 को प्रातः 11:00 से 04:00 सांयकाल तक चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में रामेड़ा-कुंडेरा रोड सिकराय पर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम के सामने श्री राजपूत सभा स्थल छात्रावास पर संपन्न होंगे तहसील सिकराय के सभी क्षत्रिय सरदारों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। अध्यक्ष बच्चन सिंह सुल्तानपुर सिंह भाटी महामंत्री श्री राजपूत सभा सिकराय।