पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ एक वाहन एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ एक वाहन एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पुलिस ने अवैध डोडापोस्त के साथ एक वाहन,एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पाली, पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार को सिरियारी थाना प्रभारी महिपाल सिंह पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र के मलसा बावड़ी गांव के पास  फूलाद की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको नांकाबन्दी कर रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक द्वारा नांकाबन्दी तोड़कर गाड़ी को राणावास की तरफ भगाकर ले जाने पर पीछा कर गाडी दस्तयाब कर तलाशी में करीब 41.250 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर पर एक आरोपी रामनिवास पुलिस थाना कापरड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की गई ।