रिजके के बीच उगा रखे गांजे व भांग के पौधे जब्त,आरोपी गिरफ्तार !

रिजके के बीच उगा रखे गांजे व भांग के पौधे जब्त,आरोपी गिरफ्तार !
Ganja,hemp,plants,grown,between,Pali,Rizke,seized,accused,arrested,रिजके के बीच उगा रखे गांजे व भांग के पौधे जब्त,आरोपी गिरफ्तार !

रिजके के बीच उगा रखे गांजे व भांग के पौधे जब्त आरोपी गिरफ्तार !

पाली/राजस्थान(तरुण कुमार उदित)

पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के मुल० पुरणसिंह के बाडे में रिजके के बीच उगा रखे 42 गांजे के पौधे व 50 भांग के पौधे जब्त चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पाली, बुद्वाराम बिश्नोई वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्य योजना व लोकल एंवम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 09.03.2024 को अशोकसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली मय टीम के द्वारा मुखबिर की ईत्तलानुसार कार्यवाही कर मुल० पुरणसिंह पुत्र राजूसिंह निवासी काठी पाटिया सिंचियावास पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली के रहवासी मकान के पास बाडे में रिजके के बिच अवैध रूप से उगा रखे 42 गांजे के पौधे व 50 भांग के पौधे जब्त कर मुल० पुरणसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जब्बरसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड जिला पाली के हवाले किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-

1. मुल० पुरणसिंह पुत्र राजूसिंह उम्र 40 साल निवासी काठी पाटिया

सिंचियावास पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली राज० कार्यवाही टीम :-

1. अशोकसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली

2. प्रहलादसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली (विशेष भूमिका)

3. भवानीसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली

4. ओमाराम कानि० न० 1344 पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली बगडीनगर जिला पाली

5धर्मेन्द्रसिंह कानि० न० 1312 पुलिस थाना

5. पवनकुमार कानि० न० 1440 पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली