जेसीआई पाली डायनेमिक करेगी पांच हजार वृक्षारोपण

जेसीआई पाली डायनेमिक करेगी पांच हजार वृक्षारोपण
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 जेसीआई पाली डायनेमिक करेगी पांच हजार वृक्षारोपण

 पाली/जेसीआई पाली डायनेमिक के वृक्ष रथ प्रोजेक्ट के संयोजक पुनीत जीरावाला एवं मनोज बम्ब ने बताया की हरियाली अमावस्या के दिन आज बागंड महाविद्यालय में 10हजार जार पौधों रोपण के प्रथम चरण में 5हजार पौधे लगाए जाएंगे रविवार प्रात: 10:30 बजे प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 30 मिनट तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा उसके पश्चात विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा ।

 सचिव अरिहंत शुंदेशा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एलन मंत्री जिला कलेक्टर , चुनाराम जाट जिला पुलिस अधीक्षक,  अधिकारी राहुल शर्मा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी सैयद रजाकअली, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र  राम स्वरूप सुथार महाप्रबंधक, रामकेश मीणा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, राहुल शर्मा भारतीय स्टेट बैंक के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख एवं बागंड महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित होंगे।

जेसीआई द्वारा वृक्ष पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है 15हजार पौधे लगा चुकी इस संस्था के संस्थापक विनय बम्ब एवम अध्यक्ष धीरज मुंद्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीम पीपल बरगद जामुन बेलपत्र बैगन बेल एवं कनेर जैसे पौधे इस महाविद्यालय प्रांगण में लगाए जाएंगे।

 इसमें सबसे विशेष बात यह है की बूंद बूंद सिंचाई पद्धति से इन पौधों की एक वर्ष तक लगातार देखभाल की जाएगी, जिससे सब पौधे बड़े हो सकेl