शहीद दिवस पर खुले आम देर शाम तक बिकी शराब वीडियो वायरल
Open,on,martyr,s,day,till,late,evening,wine,video,viral

शहीद दिवस पर खुले आम देर शाम तक बिकी शराब वीडियो वायरल
दौसा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवनभर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देते रहे। यही कारण है कि उनकी पुण्यतिथि पर शराब नही बेचने का निर्णय लेकर इस दिन को ड्राई डे के रूप घोषित किया गया था। लेकिन बापू की पुण्यतिथि व शहीद दिवस पर सदर थाना क्षेत्र में एन एच 21 खैरवाल मोड आगरा रोड़ पर स्थित शराब दुकान पर देर शाम तक धड़ल्ले से शराब बिकती रही। लेकिन आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नही की। विभाग की मिलीभगत से ये सब कुछ हो रहा। पिछले दिनों 2024 के उपचुनाव मतदान के एक दिन पहले इसी शराब दुकान से धड़ल्ले से शराब बैची गई थी। उस दिन दुकान सील इसलिए बावजूद सील शराब दुकान से शराब बिकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते सेल्समैन खुलेआम शराब बैचता रहा था और इस बार भी शहीद दिवस पर भी सेल्समैन शराब दुकान की दीवार में छेंद कर बेधड़क शराब बैचता नजर आया। एक्स पर पुलिस को वीडियो भी डाला गया था लेकिन पुलिस ने न जवाब दिया न कोई कार्रवाई की। द भास्वर टाईम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।