गुरु श्री फूल नारायण आश्रम में रुद्राभिषेक एवं गुरु पूजन शुरू

गुरु श्री फूल नारायण आश्रम में रुद्राभिषेक एवं गुरु पूजन शुरू

गुरु श्री फूल नारायण आश्रम में रुद्राभिषेक एवं गुरु पूजन शुरू

द भास्वर टाईम्स 
पाली/जिले के सोजत सिटी में स्थित  गुरु श्री फूलनारायण महाराज आश्रम गुरुद्वारे  में पांच दिवसीय  गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत गुरुवार को प्रातः गणपति पूजन, रुद्राभिषेक,, गुरु पूजन हुआ. देश के विभिन्न कोनो से आए हजारों श्रद्धालू  भक्तजनों ने गुरुजी के दर्शन किए.                                  आश्रम न्यास अध्य्क्ष सुरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने बताया कि श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास में पंच दिवसीय कार्यक्रम मे प्रतिदिन लाभार्थियों ने गुरु आशीर्वाद से दर्शनर्थियों की सेवा की, . कार्यकारणी सदस्य  ने बखूबी से अपने अपने दायित्व का निर्वहन किया, 6 से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम 10 जुलाई तक चला गुरुवार को पूर्णिमा के अवसर पर सवेरे से भक्तो का ताँता लगा हुआ हैँ  अभिषेक, पूजन, कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित हो रहें है.                     संरक्षक रामेश्वर भाँवरी ने बताया कि पंच दिवसीय महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष व उलास के साथ मनाया. इस पर्व में देश के कोने कोने से भक्त सोजत आश्रम आकर गुरुपूर्णिमा महोत्सव में भाग लिया. 6 जुलाई से शुरू हुएधर्मिक अनुष्ठान गुरुपूर्णिमा तक चलेंगे प्रतिदिन  यजमान द्वारा  चाय, पानी, प्रसादी की व्यवस्था रखी गईं, लोगों ने बढ़चढ़ कर सेवकर्म अपने अपने सामर्थ द्वारा किया आश्रम में बिजली, पानी, सफाई आदि की माकूल व्यवस्था की Hmmm गईं हैं, मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइट व फूलों से सजाया गया हैं. प्रतिदिन पूजन, अभिषेक कीर्तन हो रहें हैँ.न्यास कार्यकारणी की और से रहने, बैठने, टेंट, माइक, आदि मूलभूत सुविधाए प्रदान की गईं. आश्रम स्थल मे स्थित वर्षों पुराने बरगद के पेड़ की लोगो ने परिक्रमा कर सभी के मंगल की कामना की.