रावणा राजपूत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 24 अगस्त को होगा 

रावणा राजपूत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 24 अगस्त को होगा 

रावणा राजपूत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 24 अगस्त को होगा 

द भास्वर टाईम्स

THE BHASWAR TIMES
पाली । श्री रावणा राजपूत समाज सेवा संस्थान, सोसायटी नगर ईकाई के तत्वाधान में पाली शहर स्तरीय रावणा राजपूत समाज प्रतिभावन सम्मान समारोह चौबीस अगस्त को सोसायटी नगर समाज भवन में आयोजित किया जायेगा।
     ईकाई अध्यक्ष विक्रमसिंह भैंसाणा ने  बताया कि रावणा राजपूत समाज के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पाली शहर स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें शिक्षा एवं खेलकूद क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल का आयोजन नारायणसिंह गहलोत, बलवंतसिंह बड़गुर्जर, उदयसिंह इन्दा, लक्ष्मणसिंह गहलोत, बंशीसिंह सिसोदिया, महेन्द्रसिंह भाटी सहित सोसायटी नगर ईकाई के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजबंधु तैयारियों में जुटे हुये है।