Shravan Kumar made a portrait of Pali District Collector on a peepal leaf

श्रवण कुमार ने पीपल के पत्ते पर बनाई पाली जिला कलक्टर का चित्र
पाली -पाली जिले के सोजत उपखण्ड का रहने वाले श्रवण कुमार ने पीपल के पत्ते पर पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री का चित्र बनाकर उन्हें भेंट कि गई। इस दौरान एल.एन. मंत्री ने लीप कलाकार कि भूरी -भूरी प्रशांसा कि गई।
वर्जन- लखपत देवासी ने बताया कि श्रवण कुमार ने ऐसी कई पीपल के पत्तों पर अपनी कलाकारी से कई चित्र बनाये गए है।इनकी कलाकारी से कस्बेवासी तारीफ करते नहीं फूलते है।इस चित्रकारी के माध्यम से उपखण्ड स्थर पर भी सम्मानित किया गया है। श्रवण कुमार पर हमें गर्व है।
इसी बीच श्रवण कुमार, धीरज राठौड़, लखपत देवासी, दिनेश कुमार आशीष गेहलोत ओर गगन सागर मौजूद रहे।