सरगरा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में महंत सहित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

सरगरा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में महंत सहित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
पिचियाक बिलाड़ा के समीप गांव जेतीवास 18खेड़ा के सानिध्य में महंत श्रीश्री 1008 अर्जुन दास महाराज* का सामाजिक समारोह जोरदार स्वागत।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सुखलाल सरगरा पुर्व पार्षद जैतारण, संरक्षक बाबुलाल मोटा जैतारण, किशनाराम थरासनी भंवरलाल चौहान बिलाड़ा,भीकाराम खड़,बाबुलाल कोटवाल पिचियाक, राकेश राठौड़,लीखमाराम , रामचन्द्र कोटवाल, पिचियाक श्यामलाल कुरडाया संगठन मंत्री, बंसी लाल कुरचल अटबडा,पत्रकार ओमप्रकाश चौहान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समस्त सरगरा समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।