श्री श्री 1008 महंत अर्जुनदास महाराज का जोरदार स्वागत

श्री श्री 1008 महंत अर्जुनदास महाराज का जोरदार स्वागत
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जतिन कुमार चौहान का 11 किलो की पुष्प मालाहार द्वारा स्वागत
सादड़ी/पाली एक शाम राजा बलि के नाम भजन संध्या के कार्यक्रम मे गाजे बाजे के साथ श्री श्री 1008 महंत अर्जुनदास महाराज, मस्तगिरि महाराज सोजत देवनाथ महाराज जालौर कल्याणदास भोपाजी, बाबूलाल कोटवाल पिचियाक धाम,सुरजाराम लाम्बा, शक्ति आचार्य,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जतिन कुमार आर चौहान,ईशनपुर अमदाबाद शंकरलाल जवाईबांध अमदाबाद रजित मोरेसा,
संपादक पत्रकार एंकर ओमप्रकाश चौहान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का जोरदार स्वागत किया गया l
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जतिन कुमार चौहान का 11 किलो की पुष्प मालाहार, शंकर लाल बसंत जवाई बांध पाली जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा राजा बलि मंदिर पिचियाक का राजा बलि ग्रुप द्वार जोरदार स्वागत किया गया l देसूरी रोड़ बारली,सादड़ी के राजा बलि युवा ग्रुप समस्त सरगरा के गणमान्य उपस्थित थे।