राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे दौसा जिला कोर्ट भवन के विस्तार का किया लोकार्पण

Chief,Justice,Rajasthan,High,Court,arrived,and,inaugurated,the,expansion,Dausa,District,Court,building

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे दौसा जिला कोर्ट भवन के विस्तार का किया लोकार्पण

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे दौसा जिला कोर्ट भवन के विस्तार का किया लोकार्पण


दौसा। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीजे श्रीराम कल्पाती राजेंद्रन ने गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित भवन विस्तार का लोकार्पण किया। नवनिर्मित भवन उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व समीर जैन भी मौजूद रहे। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद रहे। नवीन भवन उद्घाटन कार्यक्रम में चीफ जस्टिस के पहुंचने पर उनका राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीजे श्रीराम कल्पाती ने कहा मै आशा करता हुं PWD ने इस भवन में ऐसे प्रयास किए होंगे कि ये भवन कम से कम 50 साल तो खड़ा रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायाधीश सीजे श्रीराम कल्पाती राजेंद्रन ने प्रदेश में गिर रहे स्कूल भवनों का दौसा में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हमने अखबारों में पढ़ा और सुना कि स्कूल का भवन गिर गया। उसमें मासूमों की जान चली गई। जिला न्यायालय परिसर में बनाए गए नये भवन में पूर्व सुविधाओं से युक्त न्यायालय कक्ष बनाया गया है और वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अलग से रूम बनाए गए है। नये भवन में दिव्यांगों और बुजुर्गो की सुविधा के लिए रैंप व लिफ्ट और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। सीजे ने वकीलों को कहा कोर्ट को न्याय का मंदिर कहते है। मंदिर में प्रीस्ट पुजारी भी होते है। वो प्रीस्ट एडवोकेट्स है। आपके पास न्याय की गुहार लेकर आया डिवोटी भक्त है।उनकी पुकारा को ईश्वर तक पहुंचाना आपका काम है आप उनकी पुकार को ऐसे रखें कि ईश्वर से उन्हें जो चाहिए वह उन्हें मिले।