चुनाव ड्यूटी में गए दो होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत जिला सआदत चिकित्सालय टोंक में कराया भर्ती, एक जयपुर रैफर

चुनाव ड्यूटी में गए दो होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत जिला सआदत चिकित्सालय टोंक में कराया भर्ती, एक जयपुर रैफर

चुनाव ड्यूटी में गए दो होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत जिला सआदत चिकित्सालय टोंक में कराया भर्ती, एक जयपुर रैफर


टोंक/दौसा। लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण की चुनाव ड्यूटी के लिए दौसा से टोंक गए दो होमगार्ड की तबियत बिगड़ने पर दोनों होमगार्ड को राजकीय जिला सआदत चिकित्सालय टोंक में भर्ती कराया गया। जहां से एक होमगार्ड को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। दरअसल लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण की चुनाव ड्यूटी के लिए 20 अप्रैल को दौसा से लगभग 209 होमगार्ड टोंक आए थे। इनमें से लगभग 78 होमगार्ड 20 अप्रैल से मेंहदवास में ठहरे हुए थे। मेंहदवास में बुधवार सुबह होमगार्ड सीताराम बैल्ट नंबर 10 की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे गृह रक्षा विभाग दौसा के पी.सी. रोशन लाल व सुशील एच.एच.सी. हेड़ कांस्टेबल 405 एवं होमगार्ड स्वयंसेवक मुरारीलाल बैल्ट नंबर 124 ने होमगार्ड सीताराम बैल्ट नंबर 10 को ऐंबुलेंस की सहायता से राजकीय जिला सआदत चिकित्सालय टोंक में भर्ती कराया। जहां से एक होमगार्ड को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया। जयपुर एसएमएस भेजते वक्त ऐंबुलेंस में होमगार्ड सीताराम के साथ होमगार्ड भगवान सहाय एच.एच.सी. हेड़ कांस्टेबल बैल्ट नंबर 03 व होमगार्ड गिरधारी बना बैल्ट नंबर 08 आदि जवान गए। मिली जानकारी के अनुसार मेंहदवास में बुधवार सुबह होमगार्ड सीताराम बैल्ट नंबर 10 बाथरूम में नहा रहा था नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और उसके सिर में चोट लग गई जिससे उसको चक्कर आने लग गए अधिक तबियत खराब होने लगी तो मेंहदवास में मौजूद होमगार्डो ने उसकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए उसे ऐंबुलेंस की सहायता से राजकीय जिला सआदत चिकित्सालय टोंक भेज दिया। जहां से उपचार के बाद एक होमगार्ड को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। साथ में गए जवानों ने होमगार्ड सीताराम जयपुर एसएमएस में भर्ती है इसकी जानकारी उसके परिवार जनों को दे दी गई। जिसके बाद होमगार्ड सीताराम का परिवार जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचा। बता दे कि होमगार्ड सीताराम के अलावा होमगार्ड महेश शर्मा की भी तबीयत खराब हुई थी। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन होमगार्ड सीताराम की तबीयत सीरियस होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। इन दो होमगार्ड के अलावा दो दिन पहले भी एक होमगार्ड की और तबीयत खराब हुई थी।