मोदी का इलाज हारा ।। मांडाभेरू मंदिर का चमत्कार जीता एक शाम मांडा भेरुजी के नाम               

एक शाम मांडा भेरुजी के नाम                           

 सोजत रोड के समीप मांडा में एक शाम मांडा भेरुजी के नाम विशाल भजन संध्या संपन्न विशाल मेला का आयोजन रखा गया।भोपाजी मांगीलाल गुर्जर ने बताया की मुख्य कलाकार नीता नायक, राकेश प्रजापत व विभिन्न झाँकिया श्याम ग्रुप एंड पार्टी आदि की प्रस्तुति दी गई ।रात्रि भजन संध्या में माहाप्रसादीं का आयोजन रखा ।भजन संध्या व महाप्रसादी के भामाशाह सुरेश कुमार पुत्र भवरलाल  नगरिया प्रजापत मुसालिया हाल निवासी अहमदाबादद्वारा किया गया।।मेला व भजन संध्या क़ो देखते हुये मंदिर क़ो रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया ।जिसमे सभी मांडा भेरुजी कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। देश के कोने कोने से श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई