धूमधाम के साथ मनाई रावणा राजपूत समाज ने मनाई संत अनोपदास महाराज की जयंती

धूमधाम के साथ मनाई रावणा राजपूत समाज ने मनाई संत अनोपदास महाराज की जयंती।
पाली में रावणा राजपूत समाज के आराध्य संत अनोपदास महराज की 176वीं जयंती पर सोमवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। यह शहर के इंद्रा कॉलोनी से रवाना होकर विभिन्न रास्तों से होते हुए नया गांव सूर्या कॉलोनी स्थित समाज के भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई।
समापन स्थल पर समाज के भामाशाहों और अतिथियों का सम्मान किया गया और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी समाजबंधुओं ने 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ भी ली।इससे पहले सुबह गाजे-बाजे के साथ इंद्रा कॉलोनी से संतों के सान्निध्य में शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए घुड़सवार युवतियां और वृद्धजन चल रहे थे। जिसके जरिए समाज वृद्धजनों का सम्मान करने और युवतियों को उच्च शिक्षित करने का रावणा राजपूत समाज ने संदेश दिया। पूरे रास्ते समाजबंधु संत अनोपदास महाराज के जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल बग्गियों में भामाशाहों को बिठाया गया।ड्रोन से की पुष्प वर्षा
शोभायात्रा पर बड़े ड्रोन के जरिए रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा की गई, जो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा इंद्रा कॉलोनी से रवाना होकर सूरजपोल, अम्बेडकर सर्किल, नहर पुलिया होते हुए नया गांव सूर्या कॉलोनी स्थित समाज भवन पहुंच सम्पन्न हुई। जहां भामाशाहों और अतिथियों का सम्मान किया गया। सभी समाजबंधुओं को 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।शोभायात्रा में अतिथि के रूप में श्री अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के अलावा मनजीतपाल सावराद संरक्षक आनंदपाल सेवा समिति राजस्थान, मूलसिंह भाटी संरक्षक रावणा राजपूत समाज पाली, राजेन्द्र सिंह राखी पूर्व प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य, श्यामसिंह खौड युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान सहित रहे।
(सलग्न by पवन पाण्डे)