जोधपुर में घी कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

जोधपुर में घी कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

जोधपुर/ शहर के बड़े घी कारोबारी समूह मालाणी डेयरी पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग अन्वेषण शाखा ने बुधवार अलसुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग की टीमों ने समूह से जुड़े पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। विभाग को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का इनपुट मिलने की जानकारी सामने आई है।

यह कार्रवाई घी व्यवसायी घनश्याम सोनी और उनसे जुड़ी फर्मों के खिलाफ की जा रही है। आयकर विभाग की टीमें मंडोर मंडी न्यू पॉवर हाउस रोड बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया भीतरी शहर स्थित पैतृक निवास तथा शास्त्री नगर स्थित बंगले पर सुबह से ही मौजूद हैं।

सूत्रों के अनुसार टीमों द्वारा कारोबार से जुड़े दस्तावेज लेन-देन का रिकॉर्ड स्टॉक और अन्य वित्तीय कागजात खंगाले जा रहे हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद आयकर चोरी से जुड़े बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।