वन्देमातरम @150 पर स्काउट-गाइड का राष्ट्रगीत गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*

वन्देमातरम @150 पर स्काउट-गाइड का राष्ट्रगीत गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*

*वन्देमातरम @150 पर स्काउट-गाइड का राष्ट्रगीत गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*

पाली 22 जनवरी/ राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी, पाली पर स्थानीय संघ पाली एवं गुंदोज के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। पाली ब्लॉक के इस शिविर में 198 स्काउट-गाइड ने सहभागिता की।

राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्काउट-गाइड द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया। साथ ही “वन्देमातरम @150” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कागज पर रंग उकेरते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट गोविन्द मीना स्वावलंबन फाउंडेशन के वैभव भंडारी प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बसंत कुमार परिहार भामाशाह एवं समाजसेवी ओमप्रकाश परिहारिया द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता स्काउट-गाइड को पारितोषिक प्रदान किए गए।

स्थानीय संघ पाली के सचिव कैलाश कुमार एवं गुंदोज के सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में द्वितीय एवं तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा तृतीय सोपान की परीक्षाएँ भी आयोजित की गईं। उत्तीर्ण स्काउट-गाइड को तृतीय सोपान प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट-गाइड आगामी वर्ष राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर में सम्मिलित होकर राज्य पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र होंगे। तृतीय सोपान उत्तीर्ण होने के 9 माह बाद राज्य पुरस्कार के लिए पात्रता प्राप्त होती है।

शिविर के चतुर्थ दिवस सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा ललित देव शर्मा द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होंने स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए अनुशासन सेवा-भाव एवं आदर्श नागरिक के रूप में देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

पाँच दिवसीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में स्काउटिंग का इतिहास गांठें लगाना गैजेट निर्माण प्राथमिक सहायता आपदा प्रबंधन स्वच्छता अभियान सहित पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर में उर्मिला यति वजाराम राणा जगदीश चंद्र दीपमाला आकाश कुमार सहित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।