सोजत रोड के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

Omprakash chief Editor

सोजत रोड के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

सोजत रोड के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

सोजत रोड़ ,पाली l सोजत रोड स्थित राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक अमर चन्द चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वावधान में राजस्थान खेल शिक्षा परिषद द्वारा 25वीं राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र प्रिंस राजवाणी खोखर एवं छात्रा सेजल राजवाणी खोखर ने क्रमशः फुटबॉल एवं एथलेटिक्स स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे सोजत रोड क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।


विद्यालय परिसर में इस अवसर पर खुशी का माहौल रहा। विद्यालय परिवार ने दोनों छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक अमर चन्द चौधरी ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।