पाली जिले युवा खिलाड़ियों ने जुनियर बेसबॉल टाईल  प्रतियोगिता के लिये जयपुर रवाना हुये।

पाली जिले युवा खिलाड़ियों ने जुनियर बेसबॉल टाईल  प्रतियोगिता के लिये जयपुर रवाना हुये।
Young players of Pali district left for Jaipur for junior baseball tile competition.

जुनियर बेसबॉल प्रतियोगिता की  टाईल के लिए खिलाड़ी रवाना ।

पाली जिले युवा खिलाड़ियों ने जुनियर बेसबॉल टाईल  प्रतियोगिता के लिये जयपुर रवाना हुये।

पाली/राजस्थान (तरुण कुमार उदित)

पाली जिले से आर्यन राय, लक्की मेवाड़ा ओर शिवानी देवड़ा का जयपुर में आयोजित बेसबॉल जुनियर टीम की सलेक्शन टाईल आयोजित होने वाली है, जिसमें पाली के जिले के तीन खिलाड़ी भाग लेंगे। 
इस की जानकारी पाली जिले अध्यक्ष हेमन्त सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब के सगनुर में 22 से 26 मार्च 2024 बेसबॉल जुनियर नेशनल प्रतियोगिता खेली जाएगी।
इससे पूर्व राजस्थान टीम का चयन होगा । जो की जयपुर में 12 मार्च को आयोजित होगी। इस में कई जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए पाली जिले से भी सलेक्शन टाईल में भाग लेने के लिए आज जयपुर के लिए रवाना किये गये है, जो खिलाड़ी आर्यन राय, लक्की मेवाड़ा व महिला में शिवानी देवड़ा को पाली जिले से भेजा जा रहा है, यह खिलाड़ी रोजना बेसबॉल की तैयारी सुल्तान स्कूल पाली के खेल मैदान में करते हैं और लगातार मेहनत करते रहते हैं।