खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- लखावत

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- लखावत

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- लखावत

खटीक समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आयोजित

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत सिटी (निस) नगर के बिलाडिया गेट के बाहर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बाड़मेर में सोजत के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनोप सिंह लखावत व विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि हीरा सिंह सांखला व मारवाड़ खटीक समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक खीची रहे।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लखावत ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, जब कोई टीम मेदान मे हार भी जावे तो वो अपनी गलतियां सुधार कर बुलन्द हौसले के साथ आगामी मैच के लिए तैयारी करनी चाहिए। अतिथियों ने प्रथम मैच विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर मेदाम मे पहली गेंद व बल्ले खलकर मैच का उद्घाटन किया गया। खटीक समाज व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश चांवला ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया है जिसमें पहला मैच बाड़मेर व सोजत प्रथम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सोजत प्रथम की टीम ने जीत हासिल की दूसरा मैच जोधपुर व वीर प्रताप टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जोधपुर की टीम विजय रही और तीसरा मुकाबला पालासनी व जेतारण की बीच मैच खेला गया जिसमें जेतारण टीम ने विजय हासिल की