गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षाेउल्लास के साथ मनाया

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षाेउल्लास के साथ मनाया

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा’’

’’’सभी तैयारी पूर्ण फाइनल रिहर्सल हुई’’

’’25 को लोढ़ा स्कूल में सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम’’

पाली 24 जनवरी/ गणतंत्र दिवस समारोह 2025 कार्यक्रम 26 जनवरी को पाली जिला मुख्यालय के श्री बांगड स्टेडियम में प्रातः 9 बजे मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री जोराराम कुमावत ध्वजारोहण करेंगें।

जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि कुमावत द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण 09ः10 बजे मार्च पास्ट, 09ः20 पर माननीय राज्यपाल का संदेश पठन 09ः35 पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा पीटी एवं व्यायाम का प्रदर्शन होगा प्रातः 09ः50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन होगा, 10ः05 बजे स्वतंत्रता सेनानी युद्धवीरांगनाओं का सम्मान एवं पुरस्कार व प्रशिस्त पत्र का वितरण, प्रातः 10ः25 बजे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम, सवेरे 10ः45 पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास व योजनाओं की झांकियों का प्रस्तुतीकरण होगा। तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रगान होगा। इसके साथ ही जिला कलक्टर निवास पर जिला कलैक्ट्रेट पर 8 बजकर 30 मिनिट पर अतिरिक्त जिला कलक्टर निवास यूआईटी पर व अन्य राजकीय कार्यालयो आदि पर भी ध्वजारोहण किया जायेगा 26 जनवरी के आयोजन को लेकर सभी सभी व्यवस्थाओं व इन्तजाम को पूर्ण कर लिया गया है।

आज बांगड़ स्टेडियम में इसे लेकर फाइनल रिहर्सल की गई और तैयारियों को परखा गया । 25 जनवरी को सांय 7 बजे लोढ़ा स्कूल में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी व

वंदेमातरम 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदर्शनी का आयोजन

जिला प्रशासन कला संस्कृति विभाग व जनसंपर्क विभाग द्वारा वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 1 बजे प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें वंदेमातरम के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।