टेबल टेनिस प्रतियोगिता  में राज्य स्तर पर  चयन होने पर  में ग्रामीणों ने स्वागत किया

1.

टेबल टेनिस प्रतियोगिता  में राज्य स्तर पर  चयन होने पर  में ग्रामीणों ने स्वागत किया।

पाली/सोनाईमांजी  सुमेरपुर में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राउमावि सोनाईमांजी की डाली ,गवरी ,रंजना,मनीषा ,गोमती व हरीश सरगरा का टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जीवाराम सरगरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया।

इस मौके पर मुकेश सोलंकी,चम्पत पंवार,भीकाराम सीरवी,प्रेमसिंह राजपुरोहित,रामसिंह कुम्पावत ,मांगीलाल गुडा,चिमनाराम,बाबुदास,कमलेश पंवार ने सभी खिलाडियों का स्वागत किया । ग्रामीणों ने शिक्षको का जताया आभार।