मोदी सरकार उपलब्धियों का हुआ गुणगान बांगड स्टेडियम में हुआ महाखेल आयोजन" खिलाड़ियों ने लिया भाग

मोदी सरकार उपलब्धियों का  हुआ गुणगान बांगड स्टेडियम में हुआ महाखेल आयोजन" खिलाड़ियों ने लिया भाग

मोदी सरकार उपलब्धियों का  हुआ गुणगान बांगड स्टेडियम में हुआ महाखेल आयोजन" खिलाड़ियों ने लिया भाग 

पाली: बांगड स्टेडियम में हुआ महाखेल 


पाली, पाली शहर के  बांगड़ स्टेडियम में जिसका शुभारंभ  केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह, जोराराम कुमावत द्वारा दीप प्रज्जवलित किया। विद्यार्थियों द्वारा  सांस्कृतिक गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई।
 मंत्री ने राज्य सरकार की ओर से युवाओं में खेल की स्पर्धा बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है l
इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र से युवा अपनी प्रतिभा दिखा सके। सांसद खेल महाकुंभ में लगभग 10 हजार से अधिक खिलाड़ीयो इस  मैदान में उतरे हे ।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेसिंग से जुड़कर सभी को अपना मार्गदर्शन दिया। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और खेल महाकुंभ के आयोजनकर्ता पी.पी.चौधरी की पहल से स्टेडियम संसदीय क्षेत्र से 1100 सो खिलाड़ियों ने जुड़कर सभी को अपना मार्गदर्शन  दिया।

 इस खेल में 100 मीटर दौड़, रस्सा-कसी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि।
इस मौके पर कई जन- प्रतिनिधि, ओटाराम देवासी , कुंदन सिंह पवार पूर्व सरपंच सोजत रोड भाजपा जिला संयोजक , आला अधिकारी, कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।