फिर से रचा फादर्स चिल्ड्रन स्कूल ने इतिहास

फिर से रचा फादर्स चिल्ड्रन स्कूल ने इतिहास।
पाली /जिले में चल रहे खेल टूर्नामेंट के अंतर्गत टेबल टेनिस अंडर14 प्रतियोगिता में फादर्स चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी विजेता रहे। गौरतलब है कि फादर्स चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल लगातार पांचवीं बार इस प्रतियोगिता को जीतने वाला प्रथम विद्यालय बन गया है। शाला के डायरेक्टर प्रदीप दवे ने सभी के खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए डायरेक्टर की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन को श्रेय दिया। शाला की प्रधानाचार्या अंकिता सोढा वह दीपिका दवे ने खिलाड़ी टीम को बधाई दी, व आगे भी इस मुकाम को बनाए रखने के लिए उत्साहित किया। स्पर्धा जीतने के कारण समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों में खुशी का माहौल था।
फादर्स चिल्ड्रन स्कूल ने खेल जगत मे भी अपन एक स्वर्णिम अध्याय आरम्भ कर दिया ओर इस बात का उदाहरण हम प्रत्येक वर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से देख सकते है । विद्यालय एवं समस्त खिलाड़ी प्रशंसा के प्रबल हक़दार है । फाइनल मैच सेंट पॉल को हराकर फादर चिल्ड्रन स्कूल ने खीताब को अपने नाम बरकरार रखा इधर सेंट पॉल को हराकर फादर चिल्ड्रन स्कूल के डेनियल परमार श्रेष्ठ खिलाड़ी जिला चैंपियन बना हेतन एवं डेनियल का राज्य स्तर पर चयन हुआ। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर छा गई