जिले में पांचवी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का किया आयोजन

जिले में पांचवी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का किया आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

जिले में पांचवी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का किया आयोजन।

पाली/शौर्य खेल प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान एवं कोंबेट कराटे स्कूल ऑफ इंडिया पांचवी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता शिवाजी नगर कामयूनिटी हॉल पाली में आयोजित की गई, जिसमे जिसमे पाली जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वही जिले की स्कूलों में राज पब्लिक स्कूल सोजत सिटी ने प्रथम,आर के मेमोरियल स्कूल ने द्वितीय , और सेंट जेवियर्स स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य कॉम्बेट कराटे संघ सचिव इंटरनेशनल कोच मोइनुदीन ने बताया की मुख्य रेफरी की भूमिका मोहमद अजीज थाइम ने निभाई वही ज्यूरी में मुकेश राठौड़ राकेश परिहार अरमान खान लोकेश गोशवामी देवेंद्र बगोरा ने निभाई।

मेडल सेरेमनी प्रोग्राम की अध्यक्षता पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य और भाजपा के प्रदेश नेता राकेश पंवार ने की, पंवार ने बताया कि राज्य सरकार खेलो के विकाश में अग्रणी भूमिका निभा रही है वह राज्य सरकार से हर संभव अनुदान प्रोत्साहन दिलवाने में वो सदैव ततपर रहेंगे।

राज्य कॉम्बेट संघ प्रदेशाध्यक्ष साहिल डांगी,स्ट्रेंथलिफ्टिंग नेशनल रेफरी एवम इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मांगू सिंह दुदावत,मनीष पुरोहित मनोहर चौहान गुलाब रांगी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर मोमेंटो देकर बहुमान किया गया।