पंजाब के राज्यपाल कटारिया पहुंचे पाली श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान के नया भवन का किया शिलान्यास

पंजाब के राज्यपाल कटारिया पहुंचे पाली श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान के नया भवन का किया शिलान्यास।
पाली, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सोमवार को पाली पहुंचे। जहा शहर के मंडिया रोड स्थित श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केंद्र संस्थान के नया भवन और भोजन कक्ष के शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में सरिक हुए और भवन में योगदान हंजादेवी-जवरीलाल कवाड़ की प्रेरणा से उनके पुत्र और पुत्रवधु सपना-अशोक कुमार, अनुजा-दिनेश कुमार कवाड़ जेतपुर परिवार की ओर से यहां भोजनशाला और निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसका आज शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्हें दानदाताओ के कार्य की भूरी - भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि समाज उत्थान में किया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता।इससे पहले पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का आयोजनों ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, अशोक कुमार कवाड़, केवलचंद कवाड़, हुकमीचंद मेहता आदि मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे।पंजाब राजयपाल कटारिया कार्यक्रम के दौरान उदयपुर के लिए निकल गए।