विभिन्न विभागों में सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा शपथ
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
दौसा।सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी दौसा के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यालयो, बैंकों के कर्मचारियों, हॉस्पिटल, लाइब्रेरी के छात्रों को सरस्वती वेलफेयर सोसायटी के कोऑर्डिनेटर नीरज शर्मा और कला सुर संगीत संस्था के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जिसमे केनरा बैंक, उज्जीवन बैंक, श्यामा देवी हॉस्पिटल, वीवो सेंटर,आर्यन लाइब्रेरी, विप्र आदी शंकर लाइब्रेरी, श्री राम डायग्नोस्टिक लैब में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह एक नई पहल है इसमें सभी संस्थाओं को आगे जुड़कर सड़क सुरक्षा के लिए जन भागीदारी निभाना चाहिए इसी के माध्यम से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।