कैंपर से पानी पीने के फेर में आपस में हुई बहस महीला ने मारपीट का लगाया आरोप मामला कराया दर्ज

कैंपर से पानी पीने के फेर में आपस में हुई बहस महीला ने मारपीट का लगाया आरोप मामला कराया दर्ज।
पाली शहर में एक तरफ जहां लोग तेज गर्मी से राहत देने के लिए शहरवासियों के लिए जगह-जगह वॉटर कैन रखवा रहे है। वही सोमवार को शहर के बाजार में एक दुकान के बाहर पड़े केम्पर से पानी पीने पर गुस्से में आकर दुकानदार ने तीन महिलाओं से मारपीट की। जिनमें से एक गर्भवती बताई जा रही है। मारपीट की यह घटना आस-पास की दुकानों के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।
कोतवाली थाना SHO किशोरसिंह भाटी ने बताया कि मामला पाली शहर के बाईसी बाजार का है। सोमवार सुबह राणा गांव (जेतपुर) एक सहित दो परिचित महिलाओं के साथ पाली आई थी।
इस दौरान बाईसी बाजार में बर्तनों की दुकान के बाहर रखे वॉटर कैन से महिलाओं ने पानी पिया। रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर दुकान संचालक मयुर अग्रवाल ने उनके साथ गाली-गलोच की।
समझाने पर कोसिस कि लेकिन वह और गुस्सा हो गया और मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस ने राणा गांव निवासी पुष्पादेवी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी मयूर अग्रवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।