जिला कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र में भंडाना के मतदान केंद्र संख्या 86 व 87 का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र में भंडाना के मतदान केंद्र संख्या 86 व 87 का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने विधानसभा क्षेत्र में भंडाना के मतदान केंद्र संख्या 86 व 87 का किया निरीक्षण

दौसा/लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। साथ ही भयग्रस्त क्षेत्र में मतदाताओं से बातचीत कर उनको मतदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में जीरोता के मतदान केंद्र संख्या 88 व 89, भंडाना के 86 एवं 87, खेरवाल के 82 व 83, नांगल बैरसी के 80 व 81, चांदराणा / बैरवा की ढाणी के 76 व 77, मालपुरिया के 78 , खुरी खुर्द के 71 बापी के 24 रामपुरा के 23 बोरोड़ा 21 व 22 सैंथल के  2,3,4 व 5, तीतरवाडा खुर्द के 9 व 10, तीतरवाड़ा कला के 11 व 12, बिशनपुरा के 13 व14, जसोता 63 व 64 एवं हरिपुरा के 67 व 68  का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के विषय में बातचीत की साथ ही भयग्रस्त मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव के सभी ग्राम वासियों को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान देने की बात कही साथ ही चुनाव में दिव्यांग, बुजुर्गों आदि को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ सी विजिल, हेल्प लाइन,1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांगजन के लिय आवश्यक सहायता यथा, रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर,आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  रंजीता शर्मा ने मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने भयभीत करने वाले असामाजिक तत्वों के लिए विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उड़न दस्ता के साथ पुलिस व्यवस्था को 19 अप्रैल तक ओर सजग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार दौसा राजेंद्र मीणा, तहसीलदार सैंथल, बीडीओ, एसएचओ सदर व सैंथल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।